Helpline +919415567039 || ju.up@smarthindustan.news

Updated Thu, 13 May 2021 11:35 PM

जिला प्रशासन को दिया 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर

जागरण संवाददाता, जौनपुर : कोरोना काल में अमरावती ग्रुप लखनऊ जनसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ग्रुप ने कोरोना मरीजों में आक्सीजन की कमी को देखते हुए 20 आक्सीजन कंस्ट्रेटर देने का निर्णय लिया है। ग्रुप के स्थानीय जनसम्पर्क अधिकारी ईशान मिश्र ने 10 कंसंट्रेटर बुधवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा को सौंपा अमरावती परिवार ने पहली लहर में जिला प्रशासन को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे चुका है। ग्रुप के डायरेक्टरद्वय रजनीकांत मिश्र व रवि प्रकाश पांडेय की पहल पर कोरोना की विभीषिका में मरीजों को आक्सीजन की कमी को देखते हुए कंसंट्रेटर देने के निर्णय की सभी जगह सराहना हो रही है। संस्था की तरफ से कुल 20 कंसंट्रेटर दिया जा रहा है। इसमें जिले को 10 प्राप्त हो रहा है, तीन बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में, जबकि सात जौनपुर जिला चिकित्सालय को दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर वाराणसी के पिडरा विधानसभा में तो पांच लखनऊ में दिया जाएगा।

एबुंलेंस किराया निर्धारित, अधिक लेने पर होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिले में कोरोना महामारी के दौर में भी एंबुलेंस संचालकों की तरफ से मनमाना वसूली की जा रही है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने टास्क फोर्स का गठन कर दिया। उनकी तरफ से किराए की दर निर्धारित कर दी गई है। इसका पालन नहीं करने वाले एबुंलेंस संचालकों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराएगी। साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जाएगा। कोविड-19 से संक्रमित मरीज के इलाज के लिए उनके आवास एवं चिकित्सालय रेफरल हास्पिटल या कोविड हास्पिटल तक मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक स्वामी मरीज के परिजनों से मनमाना किराया वसूलने की शिकायत प्राप्त हो रही है। इसको देखते हुए कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए उपयोग में लाए जाने वाले एंबुलेंस का शुल्क निर्धारित किया गया। ये हैं दरें :-आक्सीजन रहित एंबुलेंस में 10 किमी की दूरी तक 800 रुपये, उसके बाद 80 रुपये प्रति किमी की दर से किराया होगा। आक्सीजनयुक्त एंबुलेंस में 10 किमी की दूरी तक 1300 रुपये, इसके बाद प्रति किमी पर 80 रुपये लिया जाएगा। वेंटीलेटर सपोर्टेड व बाई पैप एंबुलेंस में 10 किमी की दूरी तक 2500 रुपये व इसके बाद प्रति किमी 200 रुपये किराया होगा। मरीज को कोविड हास्पिटल तक पहुंचाने के बाद एंबुलेंस की वापसी का किराया अनुमन्य नहीं होगा। इससे अधिक किराया लिए जाने पर मरीज के स्वजन इसकी शिकायत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दर्ज करा सकते है। निगरानी की जिम्मेदारी एसडीएम संजय मिश्रा को दी गई है। साथ ही इसके नोडल अधिकारी का दायित्व अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी को दिया गया है। एंबुलेंस संचालक मरीजों से किराए के नाम पर अधिक वसूली कर रहे हैं। शिकायत पर डीएम ने टास्क फोर्स का गठन कर दिया। रेट भी तय कर दिया गया है, उससे अधिक किराया लेने पर मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

छात्रसंघ राजनीति के बाद अब जिला पंचायत के सदन में

जागरण संवाददाता, जौनपुर : छात्रसंघ को राजनीति की प्राथमिक पाठशाला कहा जाता है, जिले में हुए पंचायत चुनाव में छात्रसंघ की पौध से निकले कुछ धुरंधर भी जिला पंचायत के सदन में चुनकर पहुंचे है। तीन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर जनता ने अपना विश्वास जताते हुए जिला पंचायत सदस्य चुना। टीडी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे अमरेश रतन सिंह रंगीले जो 2004 में टीडी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। मूलत: सिरकोनी के सादीपुर के रहने वाले हे। इसके बाद 2010 में बीडीसी चुने गए, इसमें यह उप ब्लाक प्रमुख भी चुने गए थे। इस बार वार्ड 70 से निर्दल जिला पंचायत सदस्य का चुनाव मैदान में उतरे। जनता ने इन्हें भारी मतों से विजयी बनाया। अमरेश रतन सिंह को 11 हजार 559 मत मिले तो निकटतम प्रतिद्वंदी विनीता को छह हजार 953 मत प्राप्त हुए।